6GB रैम वाले vivo T4X 5G मोबाइल पर 2000 तक बंपर डिस्काउंट, 6500mAh बैटरी और 50MP 4K कैमरा

vivo t4x 5g price in india 6gb ram

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo की ओर से 6GB रैम वाले vivo T4X 5G स्मार्टफोन पर 13 परसेंट तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप ही vivo के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए लो बजट प्राइस में या काफी खूबसूरत स्मार्टफोन है। इस पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है।

वीवो का यह स्मार्टफोन 6.72 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ लांच हुआ है। स्मार्टफोन के स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 * 2408 पिक्सल है। इसके कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज सभी का डिटेल्स इस लेख में देख सकते हैं।

vivo T4x 5G

vivo T4X 5G स्मार्टफोन को Android v15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर 12 मार्च 2025 को लांच किया गया है vivo का यह काफी सस्ता मॉडल है, जिसमें जबरदस्त फीचर अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की मेन कैमरा एवं 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, 6500mAh Battery और 44 वाट के प्लस चार्जिंग दिया गया है। इसमें काफी बवाल के प्रोसेसर दिए गए हैं, जिससे इस स्मार्टफोन में गेमिंग भी काफी आसान हो जाता है।

vivo T4x 5G Display

इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच के एलसीडी पैनल पर डिजाइन किया हुआ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2408 px पिक्सल है।

vivo T4x 5G Camera

इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका मुख्य कैमरा 50MP और 2MP के डेट कैमरा मिलेंगे। रियर कैमरा से 4K में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग होगा। वही फ्रंट कैमरा 8MP के मिलेंगे।

vivo T4x 5G Batery

बैटरी की बात करें तो इसमें 6500MAh की दमदार बैटरी 44 वाट के प्लस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने के बाद 12 से 14 घंटा तक आराम से चलेगा।

vivo T4x 5G RAM & Storage

vivo T4X 5G का यह मॉडल 6GB रैम के साथ आपको मिलेगा, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के 8GB रैम प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB राम प्लस 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। 

vivo T4x 5G Processor

MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में दिया गया है

Chipset – MediaTek Dimensity 7300

CPU – Octa core

vivo T4x 5G Price & Discount Offers

vivo T4X 5G स्मार्टफोन अमेजॉन पर ₹17,999 एक्चुअल प्राइस है लेकिन अभी 13% डिस्काउंट चल रहा है। इस कारण से यह स्मार्टफोन ₹15,499 में अभी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है, जिसमें आपको ₹12,550 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें…

20 हजार रूपये से कम बजट प्राइस में 5 लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, ग्राहकों के लिए पसंदीदा फोन

50MP+50MP+50MP 8K कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा Xiaomi 17 Pro Max, भारत में इसकी कीमत इतनी

50MP+50MP+50MP 8K कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा Xiaomi 17 Pro Max, भारत में इसकी कीमत इतनी