CGPDTM विभाग के तहत 102 पदों पर बंपर भर्ती, UPSC ने जारी की Notification

UPSC CGPDTM recruitment 2025

UPSC CGPDTM recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेत (GI) परीक्षक (Examiner of Trade Marks & GI) के 100 पद एवं उप निदेशक (Deputy Director – Examination Reforms) के दो पदों पर नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह जरूरी अपडेट है। यह नौकरी उनके लिए है जो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) कानून और प्रशासनिक सुधार के क्षेत्र में विशेषज्ञ रखते हैं। 

13 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, आवेदन की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 है। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन की इन तारीखों को ध्यान में रखना चाहिए आवेदन की आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें, UPSC ORA (ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जल्दी भरें। आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना पीडीएफ को पढ़ना ना भूले।

यह भर्ती पेंटेड डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक विभाग (CGPDTM) के तहत हो रही है। इसमें ट्रेडमार्क और भौगोलिक संकेत परीक्षा के कुल 100 पदों पर नियुक्ति होगी। यह पद वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के DPIIT विभाग के अंतर्गत शामिल है। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग के तहत डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन रिफॉर्मर के दो पदों को भरा जाएगा। यानी कुल रिक्त पदों की संख्या 102 है।

ट्रेडमार्क परीक्षा के 100 पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ डिग्री या इससे संबंधित योग्यता जरूरी है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2026 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।

यह काफी आकर्षक सरकारी नौकरी है इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक वेतन 56100 प्रति माह से शुरू होगा इसमें अन्य भत्ता को मिलाकर जोड़ा जाए तो मासिक सकल वेतन 100000 से 125000 के बीच रहने का अनुमान है।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बाद मुख्य परीक्षा में लिखित एवं वर्णनात्मक प्रश्न भी पूछा जाएगा और फिर तीसरे चरण में इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के तहत अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अधिक जानकारी यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं और अपनी योग्यता को सुनिश्चित करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CGPDTM recruitment 2025 Notification Link