RRB NTPC Correction Date 2025 : आरआरबी एनटीपीसी आवेदन सुधार विंडो 6 दिसंबर से ओपन, 16 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म एडिट करें

RRB NTPC Correction Date 2025

RRB NTPC Correction Date 2025 : रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 दिसंबर 2025 से ओपन कर दिया जाएगा। करेक्शन विंडो 16 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा। उसके बाद आवेदन फार्म में कोई सुधार नहीं हो सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 4 दिसंबर 2025 को क्लोज कर दिया है, अब नए आवेदन नहीं हो पाएगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म भरे हैं और आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है तो वह आवेदन में सुधार के लिए 7 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी आवेदन सुधार विंडो 7 दिसंबर से ओपन

रेलवे भर्ती बोर्ड में आरआरबी एनटीपीसी ट्वेल्थ लेवल के 3058 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2424 पद, ट्रेन क्लर्क के 77 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 394 पद और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 163 पद को भरा जाएगा। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख घोषित कर दी गई है। सभी उम्मीदवार अपने संबंधित रेलवे के क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन में सुधार कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए 7 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक आवेदन सुधार विंडो ओपन रहेगा।

RRB NTPC आवेदन फॉर्म एडिट करने के स्टेप

आवेदन फॉर्म एडिट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें —

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • NTPC आवेदन/लॉगिन सेक्शन खोलें।
  • अपनी Registration ID और Password से लॉगिन करें।
  • Application Correction / Modify Application ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिन विवरणों में सुधार करना है, उन्हें एडिट करें।
  • यदि कोई Correction Fee लागू हो, तो भुगतान करें।
  • बदलाव चेक करके Final Submit कर दें।
  • अपडेटेड Application Print डाउनलोड/सेव कर लें।

RRB NTPC 12th Level भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना जारी 29 सितंबर 2025
आवेदन शुरू 28 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2025
आवेदन सुधार तिथि 07 to 16 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड Will Update Soon
एग्जाम डेट Will Update Soon

आवेदन फॉर्म में एडिट करने योग्य डिटेल

आवेदन फार्म में कुछ डिटेल्स non-editable होता है। यानी कि उसे एडिट नहीं किया जा सकता है। जैसे रजिस्टर मोबाइल नंबर, रजिस्टर ईमेल आईडी, Zone/Region (RRB) यह सभी नहीं बदले जा सकते। 

निम्नलिखित डिटेल को उम्मीदवार एडिट कर सकते हैं —

  • नाम की स्पेलिंग
  • माता/पिता का नाम
  • जन्मतिथि (DOB)
  • लिंग (Gender)
  • श्रेणी (Category – SC/ST/OBC/UR)
  • शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी
  • पता (Address)
  • भाषा/Exam Language
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट की जानकारी
  • फोटो/सिग्नेचर दोबारा अपलोड करना

Regional websites of Railway Recruitment Board

Zone/Region (RRB) Websites
अहमदाबाद www. rrbahmedabad.gov.in
बिलासपुर www.rrbbilaspur.gov.in
चेन्नई www.rrbchennai.gov.in
अजमेर www.rrbajmer.gov.in
गुवाहाटी www.rrbguwahati.gov.in
चंडीगढ़ www.rrbcdg.gov.in
भुवनेश्वर www.rrbbbs.gov.in
भोपाल www.rrbbhopal.gov.in
बेंगलुरु www.rrbbnc.gov.in
जम्मू-श्रीनगर www.rrbjammu.nic.in
कोलकाता www.rrbkolkata.gov.in
मालदा www.rrbmalda.gov.in
गोरखपुर www.rrbgkp.gov.in
पटना www.rrbpatna.gov.in
मुंबई www.rrbmumbai.gov.in
सिलीगुड़ी www.rrbsiliguri.gov.in
रांची www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद www. rrbsecunderabad.gov.in
प्रयागराज www.rrbpry.gov.in
मुजफ्फरपुर www. rrbmuzaffpur.gov.in
तिरुवनंतपुरम www. rrbthiruvananthapuram.gov.in

आवेदन में सुधार के लिए शुल्क

सामान्य सुधार (जैसे नाम, पता, DOB, एड्रेस वगैरह) — ₹ 100

श्रेणी (Category) बदलने पर — ₹ 250

चयन प्रक्रिया

RRB NTPC 12th Level भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित पांच चरणों पर आधारित है

  1. CBT-1 (पहला कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  2. CBT-2 (दूसरा कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल परीक्षा
  5. फाइनल मेरिट और जॉइनिंग
  • टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट (कुछ पोस्ट के लिए)
  • CBAT (ASM पोस्ट के लिए)

परीक्षा पैटर्न

CBT-1 परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न: 100

कुल समय: 90 मिनट

निगेटिव मार्किंग: 0.25

सेक्शन:

  • General Awareness – 40 प्रश्न
  • Mathematics – 30 प्रश्न
  • General Intelligence & Reasoning – 30 प्रश्न

CBT-2 परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न: 120

कुल समय: 90 मिनट

निगेटिव मार्किंग: 0.25

सेक्शन:

  • General Awareness – 50 प्रश्न
  • Mathematics – 35 प्रश्न
  • General Intelligence & Reasoning – 35 प्रश्न

इसे भी पढ़ें…

UP Police Vacancy 2025 : कक्षा 12वीं पास के लिए यूपी पुलिस में सहायक परिचालक के 44 पदों पर नई भर्ती, आवेदन 1 जनवरी तक करें

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 1057 पदों पर आवेदन शुरू, 21 दिसंबर तक आखिरी मौका, 10वीं 12वीं पास महिला करें आवेदन

UP Police SI Exam Date 2026 : यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (4543 Posts) परीक्षा तिथि घोषित, 14 मार्च से परीक्षा शुरू