RRB Group D 2025 Exam City Details Released, Check Exam City with Registration Number and Password, Everyone’s wait is over.

RRB Group D 2025 Exam City Details Released
RRB Group D 2025 Exam City Details Released, Check Exam City with Registration Number and Password, Everyone’s wait is over.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से RRB Group D के परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है। यह अपडेट उन सभी परीक्षार्थियों के लिए बहुत जरूरी है जिन्होंने RRB Group D के 32438 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। सभी परीक्षार्थियों को बता दे, की RRB Group D 2025 Exam City Details को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी यूजर्स अपना Registration Number और Password का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन होकर RRB Group D 2025 Exam City Details को चेक कर सकते हैं। इस लेख में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी आप लोगों के साथ साझा किया गया है। यदि आपने भी RRB Group D 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। इस लेख में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि से संबंधित पूरी अपडेट विस्तार से बताया गया है। 

RRB Group D 2025 Exam City Details Released

अभी-अभी RRB की ओर से RRB Group D 2025 Exam City Details को जारी किया गया है। Direct Link सभी रेलवे के क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। Registration Number और Password का उपयोग करके Exam City Details को इन्हीं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। Exam City Details को चेक करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया गया है।

RRB Group D 2025 Exam City Details Released

RRB Group D 2025 Exam City Details: Highlights

Article Category Latest News
Article Name RRB Group D 2025 Exam City Details Released
परीक्षा का नाम  RRB Group D Exam 2025
आयोजक संस्था  रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board)
पद का नाम  Group D (Track Maintainer, Helper, Assistant, आदि)
कुल पदों की संख्या  32438
एग्जाम सिटी डिटेल जारी तिथि नवंबर 2025 (जारी)
एडमिट कार्ड जारी तिथि परीक्षा से 4 दिन पहले
परीक्षा तिथि (CBT Exam Date) 17 नवंबर 2025

How to Check Railway Group D Exam City Details

रेलवे Group D 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डाउनलोड करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  1. सबसे पहले अपने क्षेत्र के RRB की आधिकारिक वेबसाइट (जैसे – rrbcdg.gov.in) पर जाएं
  2. होमपेज पर दिए गए “Exam City Details for Group D 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना Registration Number और Password डालकर लॉगिन करें।
  4. लॉगिन करने के बाद Railway Group D Exam City Details से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।
  5.  आप चाहें तो स्क्रीन पर दिखे विवरण को PDF में सेव या प्रिंट कर सकते हैं। 

Admit Card Release Date

Railway Group D Admit Card 2025, रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा तिथि से ठीक 4 दिन पहले उपलब्ध होगा। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 नवंबर 2025 से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र और संबंधित फोटो पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में दाखिला नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड या प्रवेश पत्र में दी गई परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश को भी पढ़ना अनिवार्य है। उसे दिशा निर्देश में आपको जानकारी मिलेगा की परीक्षा केंद्र पर किन-किन वस्तुओं को लेकर नहीं जाना है, तथा कौन-कौन से ऐसी वस्तुएं हैं जिनको परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं। 

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का पैटर्न

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को ऑनलाइन कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में टोटल चार खंड से कल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य रूप से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर से सभी प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी होगा। यदि आप एक गलत उत्तर देते हैं तो इसके लिए एक बटे तीन अंको की नकारात्मक अंकन होगी। परीक्षा कल 100 अंकों का होगा। इसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

Read Also… 

Bihar Police Jail Border Exam Date 2025 Announced for 4128 Posts, CSBC Big Announcement

Bihar Fireman Vacancy 2025: New Recruitment for 2075 Posts of Fireman in Bihar Police, Golden Opportunity For 12th Pass

SECL Recruitment 2025: Last Date To Apply for 543 Assistant Foreman Posts in SECL is Near.

1 मार्च तक हुए आवेदन

रेलवे ग्रुप डी के इस भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने 28 दिसंबर 2024 को ही अधिसूचना जारी किया है। अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 मार्च 2025 से 3 मार्च 2025 तक उल्लेखित है। आवेदन समाप्त होने के बाद आवेदन में सुधार के लिए आवेदन सुधार विंडोज 4 से 13 मार्च 2025 तक खुला है। इसे की इसी के साथ-साथ एक लंबे इंतजार के बाद रेलवे ग्रुप डी Exam City Details को भी जारी कर दिया गया है।इसे चेक करने के लिए इस लेख में विस्तार से जानकारी बताए गए हैं।

17 तारीख से होगी परीक्षा

17 नवंबर 2025 से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दिसंबर 2025 तक समाप्त होगी। इस परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसलिए परीक्षा काफी लंबे समय तक चलेगा और परिणाम आने में भी टाइम लगेगा। दीवारों की संख्या अधिक होने के कारण कट ऑफ भी काफी ऊपर जाएगा। नकारात्मक अंकन होने के कारण सभी उम्मीदवारों को प्रश्नों के उत्तर काफी सूझबूझ के साथ देनी होगी।