Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2026 जारी, यहां चेक करें, त्रुटि में सुधार 27 नवंबर तक

Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2026

Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2026: बिहार बोर्ड से 2026 में मैट्रिक या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2026 आज यानि 20 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। 

सभी उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से अपना डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। Dummy Admit Card को डाउनलोड करने के लिए आप लोगों के पास लोगों क्रेडेंशियल होना चाहिए।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड जारी

बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा 20 नवंबर 2025 को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2026 को ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा। 21 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक सभी विद्यार्थी को डमी एडमिट कार्ड के विवरण की जांच और त्रुटि सुधार के लिए आवेदन की तिथि दी गई है।

Dummy Admit Card डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं (BSEB Class 10th) Dummy Admit Card 2026 डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई चार जरूरी डिटेल्स डालनी होती हैं —

  • School Code (विद्यालय कोड)
  • Candidate’s Name (छात्र का नाम)
  • Father’s Name (पिता का नाम)
  • Date of Birth (जन्म तिथि)

कक्षा 10वीं Dummy Admit Card डाउनलोड करने के लिए चरण

निम्नलिखित चरण का पालन करके बिहार बोर्ड मैट्रिक या कक्षा दसवीं इंटर में एडमिट कार्ड 2026 को डाउनलोड किया जा सकता है

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  2. इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2026 Download Link” पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  4. इस पेज में आप अपना आवश्यक जानकारी जैसे स्कूल कोड, छात्र का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि भरे।
  5. उसके बाद “Search” या “View” पर क्लिक करें।
  6. आपके स्क्रीन पर डमी एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
  7. अब आप इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लें।

कक्षा 10वीं Dummy Admit Card क्या होता है?

बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा 10वीं परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए Dummy Admit Card बहुत जरूरी दस्तावेज होता है। इस दस्तावेज को Admit Card में हुए त्रुटि के सुधार के लिए जारी किया जाता है।

अगर किसी विद्यार्थी के द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा फॉर्म 2026 भरते समय कोई त्रुटि हो गई है तो उसे त्रुटि को सुधार के लिए Dummy Admit Card जारी किया जाता है। बिहार बोर्ड, Dummy Admit Card के माध्यम से त्रुटि में सुधार का मौका सभी विद्यार्थियों को देता है। उसके बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए फाइनल Admit Card को जारी करता है।

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 में उल्लिखित विवरण

एडमिट कार्ड पर दिए गए निम्नलिखित विवरण में अगर कोई त्रुटि रहती है तो आप उसे त्रुटि को सुधारने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें।

  • Student’s Name (छात्र का नाम)
  • Father’s Name (पिता का नाम)
  • Mother’s Name (माता का नाम)
  • School Name / School Code (विद्यालय का नाम और कोड)
  • Registration Number (पंजीकरण संख्या)
  • Roll Number (यदि आवंटित है)
  • Date of Birth (जन्म तिथि)
  • Address (पता)
  • Subjects Name and Code (विषयों के नाम और कोड)
  • Photograph (फोटो)
  • Signature of Student (छात्र का हस्ताक्षर)
  • Signature of Principal (प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर)
  • School Seal (विद्यालय की मुहर)
  • Exam Type (Regular / Private)
  • Category / Gender / Caste (यदि लागू हो)
  • Important Instructions (परीक्षा से संबंधित निर्देश)

कक्षा 10वीं Dummy Admit Card सुधार कैसे करवाएं

Dummy Admit Card में सुधार के लिए स्टूडेंट संबंधित स्कूल से संपर्क करेंगे। सुधार करवाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना “Dummy Admit Card” को डाउनलोड कर लें।
  2. उसके बाद Dummy Admit Card के दो कॉपी प्रिंट को निकलवा लें।
  3. उन दोनों Dummy Admit Card के कॉपी में त्रुटि सुधार करके अपने स्कूल के प्रधान के पास खुद का सिग्नेचर और अपने गार्जियन के सिग्नेचर के साथ जमा करें।
  4. स्कूल के प्रधानाचार्य आपको डमी एडमिट कार्ड के एक कॉफी को सिग्नेचर और मोहर लगाने के बाद आपको ही दे देंगे और दूसरे कॉपी को अपने पास रखेंगे।
  5. उसके बाद जब Final Admit Card” आएगा तो आपका डिटेल्स सुधर जा चुका होगा।
  6. इस तरीके से सिंपल स्टेप को फॉलो करके डमी एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं।

Bihar Board Class 10th Final Admit Card 2026 कब जारी होगा?

Dummy Admit Card में त्रुटि सुधार होने के बाद जनवरी 2025 में फाइनल एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा। Final Admit Card को कोई भी स्टूडेंट डायरेक्ट वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकता है।

सभी स्टूडेंट अपने स्कूल से अपना Final Admit Card परीक्षा से पहले जाकर प्राप्त कर पाएंगे। इसको डाउनलोड करने के लिए स्कूल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

Read Also: Bihar Board Matric Exam Pattern 2026: Subject Wise Marking Scheme

परीक्षा संभवत 17 फरवरी 2026 से शुरू होगा

दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इस वर्ष भी मैट्रिक या कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2026 की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होगा। बोर्ड परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इच्छा के लिए टाइम टेबल या रूटिंग को बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी कर देगा। सभी स्टूडेंट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रूटीन या डेट शीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2026 Download Link